Introduction (परिचय)

जय श्री कृष्ण… राधे राधे…

नमस्कार मैं अनिल कुमार दुबे, निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश, आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ अपने इस ब्लॉग मे….

बहुत समय से मैं गीता को पढ़ने और सुनने का प्रयास कर रहा था, लेकिन कोई ऑनलाइन ऐसा संग्रह मैं नही खोज पाया, जिसमे वीडियो या ब्लॉग मैं सारे गीता के श्लोक हो, उन श्लोको का वर्णन हो अनुवाद हो, सरल भासा मे हो जिस से मैं आसानी से समझ सकू, बहुत खोज के बाद भी मैं नही ऐसा कुछ खोज पाया, वही से मुझे इस बात की प्रेरणा मिली, और इस विचार ने जन्म लिया और मैंने निर्णय किया कि, मेरे जैसे सभी जिज्ञाशू जो गीता का पाठ करना चाहते है, उन सब तक पहुँचने की कोसिस करूँगा, कार्य बहुत बड़ा है, मेरा ज्ञान इस कार्य के आगे भूसे के ढेर मे पड़ी सुई के समान है, मैं अपने इस कार्य को श्री कृष्ण पर छोड़ता हूँ, उनकी जितना प्रेरणा होगी, जैसा आशीर्वाद होगा वैसे ही शक्ति मिलेगी इस कार्य को सम्पूर्ण करने मे….

आज प्रथम ब्लॉग था, इस मे अपने और अपने उद्देश्य के बारे मे बताया, एक और ब्लॉग आएगा, जिसमे गीता की डिटेल्स दी जाएगी, फिर 21 फरबरी महा शिवरात्रि से लगता हर रोज एक श्लोक का वर्णन शुरू होगा…. आज के लिए राधे राधे….

आप हमें हमारे नीचे दिए गए लिंक पर भी फॉलो कर सकते है…

Follow Me on:
https://www.facebook.com/shrimadbhagwadgeeta.geeta
https://www.instagram.com/shrimadbhagwadgeeta/
https://twitter.com/GeetaShrimad

Leave a comment